Hello दोस्तो
आज मैं अपना एक और ब्लॉग लेकर आयी हूँ ।आप के साथ ,मैं अपना travel experience share करना चाहती हूँ। ये trip 2 दिन का था ,हम delhi से jaipur अपने दोस्तों के साथ घूमने जा रहे थे ।actually ये मेरे husband के दोस्त थे ।उनकी family भी जा रही थी साथ में ,जिनसे हमारी काफ़ी अच्छी understanding थी ।आप कह सकते हो ये एक family trip था ।
Delhi to Jaipur
हम delhi से jaipur अपनी car से निकल गये ।मेरे husband के friend अपनी फ़ैमिली के साथ train से जयपुर आ रहे थे ।हम कार से जयपुर थोड़ा जल्दी पहुँच गये ।उन लोगो को पहुँचने में थोड़ा अभी 3 घंटे का समय था ।तब तक हम hotal पहुँच के fresh होकर हम एक म्यूज़ियम चले गये ।जिसका नाम Albert Hall Museum था । बहुत बड़ा और रात के समय इसमें बहुत अच्छी lighting होती है ,जो बहुत ही खूबसूरत लगती है ।हम hotal वापिस चले गये क्योंकि इनके friend भी आ चुके थे ।रात को हम जिस होटल में रुके थे वो hotal बहुत ही सुंदर था,The fern इसकी ब्रांच हर शहर में है ।रात को होटल के terrace पर हम सब रुके ,रात को terrace से जयपुर का नज़ारा बहुत ही खूबसूरत था ,पूरा jaipur दिख रहा था ।
अगली सुबह हम उठे ,fresh होकर हम breakfast करने गये । यहाँ खाने के बहुत option थे ,हर तरह की वारायटी थी खाने की Rajstani भोजन ,चाइनीज़,नोर्थ के dish और भी बहुत कुछ ।फिर हम निकल गये घूमने के लिए ,हमने एक कार book की क्योंकि एक car हमारे पास थी लेकिन वो छोटी थी इसलिए हमने एक बड़ी car बुक की जिस हम सब आ जाये ।हम jaipur घूमने निकले गये ।हम पहले The CIty palace गये,जंतर-मंतर,नाहरगढ़,हवा महल,बिरला मंदिर,जल महल,जयगढ़ fort,amber palace,और भी बहुत सी जगह ।
अगर आप नाहरगढ़ जा रहे है तो आप को पैदल चलना पड़ेगा ,क्योंकि मेरे साथ मेरा छोटा बेबी था उसको लेकर चलने में थोड़ी थकान हो गई थी ,पर बहुत अच्छा लगा
ज़लमहल- यहाँ हम सब सुबह 6बजे गये थे ,बहुत ही सुंदर है यहाँ का वातावरण ,यह पर बहुत से जोड़े prewedding फोटो भी खिंचवा रहे थे ।