मेरा नाम नेहा है।मै अपने travlling के experience आप लोगो के साथ share करूंगी।
उम्मीद है आपको मेरा ब्लॉग्स अच्छा लगे।
सोमनाथ
हम लखनऊ से अहमदाबाद flight से गये । वहां से हमने सोमनाथ के लिए train पकड़ी। (8 घंटे का सफर तय कर हम सोमनाथ पहुंच गए । Hotel में आराम करके हम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ में दर्शन करने गये ।
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग (पहले 1)नंबर के ज्योतिर्लिंग है ।पहले हमने सोमनाथ जी के दर्शन किया ।फिर वहा Lighting show होता है।वो जरूर देखना चाहिए ।हमें वो देखकर पता चलता है ।कि इस मंदिर की स्थापना में कितने लोगो का योगदान है ।amitabh बच्चन जी ने बहुत अच्छे से हर एक चीज़ बताई है ।सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद आप व्हा से निकलेंगे तो 10minute की दूरी पर आपको एक brige मिलेगा ।जो सोमनाथ मंदिर के बिल्कुल पीछे है।
Sagar दर्शन view point
सोमनाथ मंदिर के पीछे ये view point है ।दिन में इसका अलग अनुभव होता है ।और night में इसका अलग ही अनुभव होता है ।रात के समय यहां आपको एक सुकून और शांति मिलेगी ।
समुन्दर की लहर आपके कानो में अलग ही सुकून पहुँचाती और ठंडक देती है।आप अपनी family या freinds के साथ रात को यहां 10pm तक पैदल घुम सकते हो ।यहां से आपको मंदिर का हिस्सा दिखता है।रात के समय मंदिर की lighting change होती रहती है ।जो बहुत अच्छा लगता है।
सोमनाथ में और तिर्थ स्थल जहाँ हमने दर्शन किया ।
1-सुरज मंदिर
2 लक्ष्मी -नारायन मंदिर
3 त्रिवेणी घाट
4- भालका मंदिर
और भी तीर्थ स्थल पर गये ।आप अगर सोमनाथ जा रहे है तो 2 दिन में आप अच्छे से वहां के सभी तीर्थ स्थल पर घूम सकते है ।
2दिन बाद हमने सोमनाथ से train का सफर तय किया ।द्वारका के लिए
सोमनाथ से द्वारका
सोमनाथ से द्वारका का सफर 8 घंटे की दूरी तय करके हम द्वारका स्टेशन पर पहुचे।वहां से हम hotel पहुचे।सुबह हमने गोमती नदी में स्नान किया जो बिल्कुल द्वारकदीश मंदिर के सामने है।फिर 1 घंटे की line लगाकर हमने द्वारकदीश जी के दर्शन किया ।बहुत सुकून मिला दर्शन करके।
फिर हमने अगले दिन एक गाड़ी बुक की वहा से हम पहले रुक्मणि मंदिर गये ।वहा पंडित जी ने हमें उस मंदिर के बारे में पुरी जानकारी दी।कैसे रुक्मणी माता ने भगवान कृष्ण से 14 साल वहा अकेली रही ।उनको एक ऋषि द्वारा श्राप मिला था ।रुक्मणी जी के सामने बिल्कुल दूरी से द्वारकाधीश जी का मंदिर दिखता है।
फिर वहा से हम दर्शन करने गये।वहां से हम Sudama setu bridge ,द्वारका lighthouse, shivrajpur Beach, gaytri sakti पीठ ,समुद्रा नारायण temple द्वारका इन सब जगह पर 1दिन में हमने सब देखा ।
Shivrajpur BEACH – ये बीच बहुत सुन्दर है ।यहां एक से बढ़कर एक ACTIVITY है।आप पुरी FAMILY के साथ ENJOY कर सकते है हम सुबह 11 baje वहां गये ।हमने वहा बहुत activity किया ।आप जब नाव से जाओगे तो बीच समुन्दर में आपको एक टापू मिलेगा ।व्हा हमने 1 घंटा पानी में बिताया ।वहा पानी आपके घुटनो के बराबर होता है ।ये सारी activity करते हुए कब 5 बज गये हमें पता हि नही चला।फिर वहा से 2 घंटे का सफर तय करके हम फिर द्वारका पहुचे ।फिर हम होटल पहुंच के आराम किया ।अगले दिन हम rajkot के लिए निकले गये ।क्योकि आपको Flight Rajkot से हि मिलेगा ।द्वारका से Rajkot 5 घंटे का सफर करके हम rajkot airport पहुचे ।
फिर वहा से Lucknow तक खा सफर तय किया ।ये सफर हमारा total 6 दिन का था ।जो बहुत ही यादगार रहा ।
उम्मीद है आपको मेरा ये blog अच्छा लगा होगा ।ये blog मेरे experince के होते है ।जो मै आप लोगो के साथ share करती हु ।