Uncategorized
Trending

दिल्ली से कश्मीर

जम्मूकश्मीर

हमारा सफ़र जम्मूकश्मीर के लिए दिल्ली से शुरू हुआ।हम total 7 लोग थे।जिसमे 4 बड़े और 3 बच्चे थे।हम अपनी car से सफ़र के लिए निकले।सफ़र 10घंटे का तय कर हम katra पहुँचे।हमने मंदिर के नज़दीक ही एक hotal लिया।वहाँ आराम करके हम सुबह 5:30am बजे हम माता रानी के दर्शन के लिए निकल गये।

हम पहली बार वैष्णोदेवी गये थे ।इसलिए हमे वहाँ के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं थी ।कि वहाँ अगर आपको चढ़ाई में problem हो तो आप पहले से heliped और van की मदद से आपको दर्शन करने में आसानी हो जाती है।क्योकि यह टिकट आपको पहले ही ऑनलाइन से करवानी होती है ।वहाँ जाकर नहीं होता है ।हमारे साथ छोटे बच्चे थे। इसलिए हमे थोड़ा मुश्किल हो गया था ।फिर हमने वहाँ से खच्चर की सहायता से माता रानी के दर्शन के लिए चढ़ाई शुरू की ।आधे घंटे की दूरी पर खच्चर से उत्तर गये ।क्योकि आपकी था से पैदल जाना होता है। फिर हमने वहाँ अपने shoes और phone और जो भी आपके पास extra समान हो आपको लॉकर में रखना पड़ता है ।ह्यूमेन माता रानी के दर्शन किया बहुत अच्छे से दर्शन हुआ ।फिर माँ के दर्शन के बाद हम भैरव् बाबा के दर्शन के लिए निकले ।रात के समय चढ़ाई करते हुए थोड़ा डर लगा क्योंकि बार बार लाईट जा रही थी जो रास्ते में लगी हुई थी ।हम चढ़ाई करके बाबा के दर्शन किए ।फिर वहाँ से नीचे एंड में हमे 2-3घंटे लगे । फिर हम hotal में वापिस आकर आराम किए ।Next day हम श्रीनगर के लिये निकल गये

katra to Srinagar

हम पहली बार वैष्णोदेवी गये थे ।इसलिए हमे वहाँ के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं थी ।कि वहाँ अगर आपको चढ़ाई में problem हो तो आप पहले से heliped और van की मदद से आपको दर्शन करने में आसानी हो जाती है।क्योकि यह टिकट आपको पहले ही ऑनलाइन से करवानी होती है ।वहाँ जाकर नहीं होता है ।हमारे साथ छोटे बच्चे थे। इसलिए हमे थोड़ा मुश्किल हो गया था ।फिर हमने वहाँ से खच्चर की सहायता से माता रानी के दर्शन के लिए चढ़ाई शुरू की ।आधे घंटे की दूरी पर खच्चर से उत्तर गये ।क्योकि आपकी था से पैदल जाना होता है। फिर हमने वहाँ अपने shoes और phone और जो भी आपके पास extra समान हो आपको लॉकर में रखना पड़ता है ।ह्यूमेन माता रानी के दर्शन किया बहुत अच्छे से दर्शन हुआ ।फिर माँ के दर्शन के बाद हम भैरव् बाबा के दर्शन के लिए निकले ।रात के समय चढ़ाई करते हुए थोड़ा डर लगा क्योंकि बार बार लाईट जा रही थी जो रास्ते में लगी हुई थी ।हम चढ़ाई करके बाबा के दर्शन किए ।फिर वहाँ से नीचे एंड में हमे 2-3घंटे 9लगे । फिर हम hotal में वापिस आकर आराम किए ।Next day हम श्रीनगर के लिये निकल गये हम माता रानी के दर्शन करने के बाद कटरा से Srinagar के लिए अपनी गाड़ी से निकले ।यह सफ़र 7घंटे का था ।इसमें हम बहुत से ढाबे पर रुके ।हम बहुत ही आराम से अपना सफ़र तय कर थे ।वहाँ के पेड़ और घरों के डिज़ाइन मुझे बहुत अच्छे लगे । hum Pahunch gaye। DAL LAKE के पास ही हमने एक होटल लिया जो बहुत ही सुंदर था ।वहाँ होटल के पास ही उनका अपना रेस्टोरेंट था जो बहुत प्यारा जिसको मैं शब्दों में बया नहीं कर सकती ।वहाँ 3 घंटे बिताने के बाद हम अपने अपने कमरे में सोने चले गये।सुबह 10 बजे हम बाहर अपनी कार से घूमने निकले। श्रीनगर सुबह के वक़्त बर्फीली चादर ओढ़े था ।जैसे लगा हम किसी जन्नत में आ गये ।हम पहले Sps Museum गये।फिर हम Indira Gandhi Memorial tulip Garden गये। जो बहुत ही सुंदर था ।3-4और जगह पर गये जैसे -Shalimar Bagh, Mughal Garden। Chashma Sahi Garden, Pari Mahal Shah Kashmir, arts, Emporium or Nigeen लेक ।

फिर हम गये Dal lake ,बहुत ही सुंदर और सुकून देने वाला झील ,नाव में बैठ कर हमने वहाँ कॉहवा पिया । आराम से हम 2-3 घंटे घूम कर हम फिर होटल वापिस आ गये । अगले दिन हम निकले गये श्रीनगर से गुलमर्ग की तरफ़ ।

SRINAGAR to GULMARG

श्रीनगर से गुलमर्ग का सफ़र बहुत ही अच्छा था ।मैं आपको कुछ picture भी share करूँगी ।बहुत ही सुंदर नजारा था ,हर चीज़ पर बर्फ जो की बहुत सुंदर लग रहा था ।ऐसा लग रहा था कि ये सफ़र कभी ख़त्म ना हो ,बस हम देखते रहे ।वहाँ हमने बहुत मौज़ मस्तीं की ।

ये था हमारा सफ़र जो मैंने आप लोगो के साथ साँझा किया ।उम्मीद है आपको मेरा ये सफ़र अच्छा लगा होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *